एसएसपी साहब क्या आप पुलिस को सुधार रहे हैं,
फ़िर तो तय है आप पत्थरों से सर मार रहे हैं।
आप जानते हैं कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता ,
कैसे जुडेगी वह तस्वीर जिसे हर कोई है तोड़ता ।
गंगा स्नान कराने से बैल बछडा नहीं हो जाएगा ,
बीमार को घी पिलाओ तो तगड़ा नहीं हो जाएगा ।
हमारे देश में पुलिस से ज्यादा बिगडा हुआ कौन है,
मक्खी संग दूध पीने वाली पुलिस है, और कौन है ।
कमाल है कि आप फ़िर भी प्रयास कर रहे हैं ,
मुझे लगता है अपना समय बर्बाद कर रहे हैं ।
दावा है कि अभी नहीं तो बाद में पछताओगे,
दरोगा जब हवालात में डाल देगा तब चिल्लाओगे ।
1 comment:
Very Very Good Sir Ji
Post a Comment