Thursday, June 26, 2008

जब पुलिस चोरी कराए तो कौन बचाए

जब शैतान सताए तो भगवान बचाए,
जब पुलिस सताए तो कौन बचाए ?

जब बाप पिटाई लगाए तो मां बचाए,
जब पुलिस पिटाई लगाए तो कौन बचाए ?

जब बीमार पड़ जाएं तो डॉक्टर बचाए,
जब पुलिस बीमार कराए तो कौन बचाए ?

चोर - उचक्कों को पुलिस पकड़ ले जाए,
जब पुलिस चोरी कराए तो कौन बचाए ?



No comments: