Thursday, June 26, 2008

ये ट्रेफिक पुलिस वाला

देखो कितना चिकना है ये ट्रेफिक पुलिस वाला,
बिना दाढ़ी - मूंछ का है ये ट्रेफिक पुलिस वाला ।

काला-काला चश्मा पहने ये ट्रेफिक पुलिस वाला,
तो टनाटन 'गोविंदा' सा लगे ये ट्रेफिक पुलिस वाला।

लगता नहीं है पुलिस में है ये ट्रेफिक पुलिस वाला,
कमीज उतार कर 'सलमान' लगे, ये ट्रेफिक पुलिस वाला।

1 comment:

हिन्दी के लिक्खाड़ said...

akhir kaun h traffic police wala,
chikne ka naam to batao