Saturday, January 15, 2011

आगरा यातायात

आगरा के सम्मानित भाइयों और बहनों,

आगरा पूरी दुनिया में सुविख्यात है ताजमहल के लिए।
यह हमारे शहर का महान गौरव है जो लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है.
पर्यटकों के लिये तमाम सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है लेकिन आने वाले टूरिस्टों को हमारी बहुत सी कमियां भी दिखती होंगी.
सबसे पहले दिखने वाली कमी है हमारा यातायात.
आइए, आगरा को यातायात की दृष्टि से भी सुविख्यात करने का अभियान शुरू करते हैं।
यहां मैं कोई सुझाव आपको नहीं दे रहा हूं।
सुझाव तो मुझे आपसे लेने हैं।
हां, मैं आपसे यह प्रार्थना जरूर करना चाहता हूं कि हर कदम पर आपका सहयोग चाहिए।
तो आज से ही तय कर लें कि किसी भी सूरत में यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे।
मसलन लाल बत्ती को जम्प नहीं करेंगे।
स्टॉप लाइन से पीछे रुकेंगे।
गति सीमा का पालन करेंगे।
दुपहिया पर हैं, तो हेलमेट पहनेंगे।
कार में हैं, तो सीट बेल्ट बांधेंगे।
निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा करेंगे।
इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
इसमें कुछ खर्च नहीं होना है।
आपके जरा से सहयोग से परिवर्तन शुरू हो जाएगा।
और हां, यातायात सुधार के लिए आपके अमूल्य सुझावों का सदैव स्वागत है।
आपका
असीम अरुण
डीआईजी, आगरा