Sunday, November 21, 2010
गोरखपुर का हेरिटेज अब youtube पर
आज का दिन (19.11.2010) गोरखपुर ने नौजवानों के लिये महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा.
सिटी १ न्यूज़ चैनल के अमित वर्मा व जोइंट मजिस्ट्रेट नवीन कुमार के साझा प्रयास से गोरखपुर की heritage sites के गौरव को सबके सामने प्रस्तुत करने के लिये youtube.com पर छोटी छोटी फ़िल्में बनाकर अपलोड की गयी हैं.
आप इन प्यारी फिल्मों का दर्शन इस लिंक को क्लिक करके कर सकते हैं...
http://www.youtube.com/gorakhpurheritage
मुझे आज इनका लोकार्पण करते हुए बहुत खुशी हुई और आभास हुआ कि कैसे हमारे गोरखपुर को नई पीढ़ी (नागरिको व प्रशासकों की) नई राह दिखाएगी और साइबर स्पेस में धूम जमाएगी.
इस शुरुआत को आगे बढाते हुए हम सोचे कि किस तरह हम knowledge management (KM) का प्रयोग करते हुए जनपद के लिये क्या contribute कर सकते हैं.
मेरे मन में आता है कि हम विकिपीडिया और विकिमैपिया का प्रयोग करें और गोरखपुर के विषय में विकी पेज बनायें (हिंदी और इंग्लिश में).
आपके मन में क्या ख्याल आते हैं? हम इन्टरनेट का सदुपयोग कैसे करें? अपने सुझाव दें... हम साथ मिलकर नई राहें खोज सकते हैं.
असीम अरुण
सिटी १ न्यूज़ चैनल के अमित वर्मा व जोइंट मजिस्ट्रेट नवीन कुमार के साझा प्रयास से गोरखपुर की heritage sites के गौरव को सबके सामने प्रस्तुत करने के लिये youtube.com पर छोटी छोटी फ़िल्में बनाकर अपलोड की गयी हैं.
आप इन प्यारी फिल्मों का दर्शन इस लिंक को क्लिक करके कर सकते हैं...
http://www.youtube.com/gorakhpurheritage
मुझे आज इनका लोकार्पण करते हुए बहुत खुशी हुई और आभास हुआ कि कैसे हमारे गोरखपुर को नई पीढ़ी (नागरिको व प्रशासकों की) नई राह दिखाएगी और साइबर स्पेस में धूम जमाएगी.
इस शुरुआत को आगे बढाते हुए हम सोचे कि किस तरह हम knowledge management (KM) का प्रयोग करते हुए जनपद के लिये क्या contribute कर सकते हैं.
मेरे मन में आता है कि हम विकिपीडिया और विकिमैपिया का प्रयोग करें और गोरखपुर के विषय में विकी पेज बनायें (हिंदी और इंग्लिश में).
आपके मन में क्या ख्याल आते हैं? हम इन्टरनेट का सदुपयोग कैसे करें? अपने सुझाव दें... हम साथ मिलकर नई राहें खोज सकते हैं.
असीम अरुण
Subscribe to:
Posts (Atom)