Tuesday, August 5, 2014

UP Police CAD System

Uttar Pradesh Police is installing Computer Aided Dispatch Systems in four districts- Lucknow, Kanpur, Ghaziabad and, Allahabad. This is an effort to achieve IT Driven Police operations by using a strong bank of servers, computers and, handheld Mobile Data Terminals. For more details please click here... http://asimarun.blogspot.in/p/cad100.html

Saturday, January 15, 2011

आगरा यातायात

आगरा के सम्मानित भाइयों और बहनों,

आगरा पूरी दुनिया में सुविख्यात है ताजमहल के लिए।
यह हमारे शहर का महान गौरव है जो लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है.
पर्यटकों के लिये तमाम सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है लेकिन आने वाले टूरिस्टों को हमारी बहुत सी कमियां भी दिखती होंगी.
सबसे पहले दिखने वाली कमी है हमारा यातायात.
आइए, आगरा को यातायात की दृष्टि से भी सुविख्यात करने का अभियान शुरू करते हैं।
यहां मैं कोई सुझाव आपको नहीं दे रहा हूं।
सुझाव तो मुझे आपसे लेने हैं।
हां, मैं आपसे यह प्रार्थना जरूर करना चाहता हूं कि हर कदम पर आपका सहयोग चाहिए।
तो आज से ही तय कर लें कि किसी भी सूरत में यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे।
मसलन लाल बत्ती को जम्प नहीं करेंगे।
स्टॉप लाइन से पीछे रुकेंगे।
गति सीमा का पालन करेंगे।
दुपहिया पर हैं, तो हेलमेट पहनेंगे।
कार में हैं, तो सीट बेल्ट बांधेंगे।
निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा करेंगे।
इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
इसमें कुछ खर्च नहीं होना है।
आपके जरा से सहयोग से परिवर्तन शुरू हो जाएगा।
और हां, यातायात सुधार के लिए आपके अमूल्य सुझावों का सदैव स्वागत है।
आपका
असीम अरुण
डीआईजी, आगरा

Thursday, December 2, 2010

अब आप बताइए पुलिस क्या करे?

हाल के दिनों में गोरखपुर पुलिस की सेवा १०० पर नागरिकों की अधिसंख्य शिकायतें रात में डी जे आदि बजा कर शोर मचाने की आ रही हैं. अभी तक पुलिस की मोटर साइकिल मोबाइल (गश्ती इकाई) जा कर आवाज़ कम करा आती थी, लेकिन महसूस किया गया कि ज़्यादातर लोग थोड़ी देर बाद फिर आवाज़ बढ़ा लेते हैं और शिकायतकर्ता फिर १०० नंबर पर फोन करता है. इसलिए तय किया गया कि अब केवल आवाज़ कम नहीं कराई जायेगी बल्कि कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी ताकि समस्या का पूर्ण हल निकाला जा सके.

तयशुदा नीति पर चलते हुए पुलिस अब ध्वनि प्रदूषण करने वालों पर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तारियां कर रही है और उपकरणों को ज़ब्त भी कर रही है.

लेकिन पुलिस के काम में हमेशा यह मुश्किल रहती है कि जब कानून को लागू करे (प्रवर्तन करे) तो प्रभावशाली लोग प्रभाव डालना शुरू कर देते हैं... जैसे कि, अरे जाने दीजिए लोग मज़े कर रहे हैं, आपको क्या प्रॉब्लम है?

१० बजे से सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबन्ध लगाया है अभी तो केवल १०.३० बजे हैं. कार्यक्रम में मंत्री जी हैं, अरे जाने दीजिए!!!
अब आप ही बताइए पुलिस को इस स्तिथि से कैसे डील करना चाहिये?

असीम अरुण

Sunday, November 21, 2010

Heathrow, 2006

गोरखपुर का हेरिटेज अब youtube पर

आज का दिन (19.11.2010) गोरखपुर ने नौजवानों के लिये महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा.

सिटी १ न्यूज़ चैनल के अमित वर्मा व जोइंट मजिस्ट्रेट नवीन कुमार के साझा प्रयास से गोरखपुर की heritage sites के गौरव को सबके सामने प्रस्तुत करने के लिये youtube.com पर छोटी छोटी फ़िल्में बनाकर अपलोड की गयी हैं.

आप इन प्यारी फिल्मों का दर्शन इस लिंक को क्लिक करके कर सकते हैं...

http://www.youtube.com/gorakhpurheritage

मुझे आज इनका लोकार्पण करते हुए बहुत खुशी हुई और आभास हुआ कि कैसे हमारे गोरखपुर को नई पीढ़ी (नागरिको व प्रशासकों की) नई राह दिखाएगी और साइबर स्पेस में धूम जमाएगी.

इस शुरुआत को आगे बढाते हुए हम सोचे कि किस तरह हम knowledge management (KM) का प्रयोग करते हुए जनपद के लिये क्या contribute कर सकते हैं.

मेरे मन में आता है कि हम विकिपीडिया और विकिमैपिया का प्रयोग करें और गोरखपुर के विषय में विकी पेज बनायें (हिंदी और इंग्लिश में).

आपके मन में क्या ख्याल आते हैं? हम इन्टरनेट का सदुपयोग कैसे करें? अपने सुझाव दें... हम साथ मिलकर नई राहें खोज सकते हैं.

असीम अरुण

Saturday, March 7, 2009

सुझाव देकर कृतार्थ करें

आगरा पुलिस कई मोर्चों पर काम कर रही है। इसमें आपके सहयोग की बहुत जरूरत है। कृपया हमें अपने बहुमूल्य सुझाव देकर कृतार्थ करें। हम आपके आभारी रहेंगे।

आपका

असीम अरुण

डीआईजी आगरा

Monday, March 2, 2009

सेवा 100

पीड़ित करे पुकार जहाँ

पुलिस पहुंचे तत्काल वहाँ

सेवा 100 एक ऐसी सुविधा है जो हर किसी को राहत देती है।

अगर आपका बालक परीक्षा दे रहा है और बाहर शोर मच रहा है तो 100 नंबर डायल कीजिए।

आप बीमार हैं और शोरगुल की समस्या है तो भी 100 नंबर डायल कीजिए।

आपातकाल में तो यह सेवा कमाल कर ही रही है।

दुर्घटना के समय सेवा 100 की गति कई बार परखी जा चुकी है।

सेवा 100 हर बार खरी साबित हुई है।
गोरखपुर पुलिस आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

हमें आप सेवा का मौका देंगे तो अत्यंत खुशी होगी।

ये शहर हम सबका है।

आपकी सेवा हमारा घर्म है।

सादर,
असीम अरुण,

डीआईजी, गोरखपुर